आज खरखौदा में कर्फ्यू जैसे हालात ,नहीं खुली दुकानें ।
 

प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)

खरखौदा : कोरोना वायरस के बढते कैशेस व मृत्यु दर में बढोत्तरी में कमी लाने के लिए जनपद के डीएम द्वारा जिले में गुरुवार को अघोषित  कर्फ्यू लगाने के आदेश के चलते कस्बे में इसका असर दिखाई दिया ! 


बंद दुकानें तथा बैंक व सुनसान सडक ।

डीएम अनिल ढींगरा ने बुधवार को जिले में दवा व दूध की सप्लाई को समयावधि में रखते हुए पूरे मेरठ जिले में गुरुवार को अघोषित कर्फ्यू लगाया गया था ! पुलिस द्वारा सुबह छ बजे ही कस्बे में अघोषित कर्फ्यू लगने तथा दूध व दवा की दुकान के अलावा अन्य कोई भी दुकान खोलने पर कार्रवाई करने  की  घोषणा किये जाने के बाद कस्बे में कार्रवाई का काफी डर  दिखाई दिया जिसके चलते कस्बे में केवल दवा व दूध की दुकानें सुबह 10 बजे तक ही  खुली साथ ही बैंकों तक में लेनदेन न होने के कारण लोग काफीं परेशान दिखाई दिए वही बाजार व सडको पर भी सन्नाटा पसरा रहा ।